बाइक सवार युवकों द्वारा गन प्वाईंट पर लूटपाट का प्रयास
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 10:30 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): खेडक़ी दौला थाना एरिया में बाइक सवार युवकों द्वारा गन प्वाईंट पर लूटपाट के प्रयास का मामला सामने आया है। दुकानदार के साहस के चलते युवक अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके और फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, गांव रामपुरा निवास ब्रह्म प्रकाश की परचून की होलसेल की दुकान है। रोजाना की तरह में 3 जुलाई की रात को भी अपनी दुकान को बंद करके घर जा रहे थे। उन्होंने दिनभर की बिक्री के रुपये एक थैले में डाले और दुकान से बाहर निकल आए। इसी दौरान बाइक सवार दो नकाबपोश हथियारबंद बदमाश आए। उन्होंनो ब्रह्म प्रकाश से रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। आरोपियों ने गोली मारने की धमकी दी। लेकिन वह डरे नहीं और बदमाशों का डटकर मुकाबला करने लगे। इस दौरान उन्होंने शोर मचा दिया। जिसके बाद लोग एकत्र हुए तो आरोपी मौके से फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है