ऑफिस में घुसकर कारोबारी के बेटे व कर्मियों से मारपीट, जान से मारने की धमकी
punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 10:07 PM (IST)
गुडग़ांव, (ब्यूरो): आईएमटी मानेसर एरिया में चार युवकों ने एक कारोबारी के ऑफिस में घुसकर उसके बेटे व दो कर्मियों पर हमला कर घायल करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और छानबीन कर रही है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में यूपी के बरेली निवासी सतीश यादव ने कहा कि वह यहां गांव शंकर की ढानी में किराए पर रहता है। वह कारोबारी सत्य नारायण के ऑफिस में काम करता है। आरोप है कि शनिवार की रात करीब आठ बजे वह और ऑफिस का अकाउंटेंट गौरव चौहान ऑफिस के सामने राशन बांट रहे थे। इसी दौरान बास गांव का मनोज उर्फ बोन्दा अपने साथ तीन युवकों को लेकर आया। वे उनके साथ बेवजह गाली-गलोच करने लगे।
जिस पर कारोबारी के बेटे मनीष ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। वे वहां से बचकर ऑफिस के अंदर आ गए तो चारों युवक ऑफिस के अंदर घुस गए और मारपीट करने लगे। मनोज उर्फ बोन्दा के पास शराब की बोतल थी। जिसको दीवार से तोडक़र बोन्दा ने सतीश यादव पर वार कर दिया। सतीश के हाथ में चोट आई। आरोप है कि कुछ ही देर में इनका एक साथी ईश्वर आ गया। सभी ने मिलकर जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।