बाइक चोरी कर छोडऩे की एवज में फिरौती मांगी
punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 06:57 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-10 थाना क्षेत्र में बाइक चोरी करने के बाद आरोपियों ने अब बाइक छोडऩे की एवज में 12 हजार रुपये की फिरौती मांगी है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, धर्म कॉलोनी निवासी धर्मदेव यादव 14 मार्च की दोपहर को अपनी बाइक से सेक्टर-10ए मार्केट में बंधन बैंक गया था। यहां उनकी बाइक चोरी हो गई थी। इस बारे में उन्होंने सेक्टर-10 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया था। केस दर्ज कराने के बाद शाम को उनके पास अज्ञात नंबर से कॉल आई जिसने कहा कि उसकी चोरी हुई बाइक उनके कब्जे में है। यदि बाइक वापस चाहिए तो 12 हजार रुपए देने होंगे। इस पर धर्मदेव ने फोन करने वाले से बाइक का प्रूफ मांगा तो आरोपियों ने उन्हें बाइक की फोटो और वीडियो भेज दी। इसके साथ ही आरोपियों ने यह रुपए ट्रांसफर करने के लिए बैंक अकाउंट की डिटेल भी भेजी। धर्मदेव की श्किायत पर सेक्टर-10 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच कर रही है।