कारोबारी से मांगी रंगदारी, पत्नी सहित मारने की दी धमकी
punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 10:05 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): पालम विहार थाना क्षेत्र में एक कारोबारी से हर माह 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी मांगने वाले ने कहा कि उसके पास कारोबारी की पत्नी की लोकेशन है, रंगदारी नहीं देने पर वह दोनों को मार देगा। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं पालम विहार क्राइम ब्रांच की टीम भी छानबीन में जुट गई है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, महेंद्रगढ़ जिले के गांव मडफ निवासी आकाश स्वामी की गुरुग्राम के सेक्टर-21 और सेक्टर-22 मार्केट मेें बीकानेर स्वीट्स के नाम से दुकान है। शनिवार सुबह करीब 11 बजे उनके मोबाइल पर फोन आया। जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि वह डूंडाहेड़ा का रहने वाला गोगा बोल रहा है। उसने ही अग्रवाल स्वीट्स पर गोली चलाई थी। उसे हर महीने 50 हजार रुपये चाहिए। अगर रुपये नहीं दिए तो आपकी और आपकी पत्नी की लोकेशन उसके पास है। दोनों को जान से मार दिया जाएगा।
मामले में एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह का कहना है कि गोगा जेल में बंद है। उसके नाम पर किसी ने रंगदारी मांगी होगी। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। आरोपित की गिरफ्तारी से पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।