ठेकेदार से मारपीट कर रंगदारी मांगी
punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 08:45 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): खेडक़ी दौला एरिया में एक सोसाइटी में कार सफाई का काम करने वाले ठेकेदार से मारपीट कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रुपये नहीं देने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
मूलरूप से जींद निवासी सुमित कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सेक्टर-86 स्थित स्कोई-कोर्ट सोसाइटी में गाडी सफाई का काम करता है। उन्होंने बताया कि नौ अप्रैल सुबह अपने वर्कर को छोडऩे के लिए गया था। सोसाइटी के गेट पर पहुंचकर वर्करो को गेट के अंदर भेजने लग रहा था, तभी दो गाडिय़ों एक दर्जन से ज्यादा युवक आए उसे और साथी मोहित को पकडकर एक साईड में खींचकर लेकर गए। आरोपियों ने लाठी-डंडो से पीटा। धमकी दी की वह नखडौला के रहने वाले है और यहां पर काम करने के लिए रुपये देने होंगे। नहीं देने पर काम छोडऩे और जान से मारने की धमकी दी। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया जाएगा।