दिनदहाड़े दुकान से नकदी और फोन लूटकर फरार हुए बदमाश, बाइक पर सवार होकर आए थे दोनों

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 01:19 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले के शीला बाईपास चौक के पास दिनदहाड़े दो बदमाश मनी ट्रांसफर की शॉप में फायरिंग कर लगभग नकदी तथा दो मोबाइल लेकर भाग गए। दुकान संचालक गोली का छर्रा लगने से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। ताकि बदमाशों की पहचान हो सके।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि प्रमोद नामक शख्स शीला बाइपास चौक के पास मनी ट्रांसफर की दुकान चलाता है। सुबह दो बाइक सवार युवक दुकान में आए और मनी ट्रांसफर के लिए कहते हुए गन निकाल ली और पैसे तथा मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे। गल्ले और बैग में रखें पैसे तथा दो मोबाइल छीन कर फरार होने लगे तो प्रमोद ने उनका पीछा किया, इसके बाद उन्होंने फायरिंग कर दी। जिसके चलते प्रमोद के हाथ में गोली का छर्रा लगा। दोनों बदमाश दुकान में रखे लगभग 30 हजार रुपए और दो फोन लेकर भाग गए। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भीबस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static