बाइक सवार युवकों ने गाड़ी के चालक-परिचालक से की लूटपाट -बाइक छोडक़र फरार हुए आरोपी

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 06:26 PM (IST)

गुडग़ांव,  (ब्यूरो): बिलासपुर थाना एरिया में बाइक सवार युवकों द्वारा केएमपी पर गाड़ी के चालक-परिचालक से मारपीट कर लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी मौके पर बाइक छोडक़र फरार हो गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में यूपी के मुज्जफर नगर निवासी जिसान खान ने कहा कि वह सिंगल ट्रासंपोर्ट मुज्जफर नगर में ड्राईवर की नौकरी करता है। वह बुधवार को मेरठ से गाड़ी में माल लोड करके राजस्थान के भिवाड़ी के लिए चला था। रात करीब 10 बजे वह केएमपी होता हुआ पचगाव टौल टैक्स के निकट पहुंचा और गाड़ी को साईड में लगाकर शौच के लिए चला गया। गाड़ी में परिचालक सो रहा था। इसी बीच एक बाईक पर तीन युवक आए और दो युवक गाड़ी में चढ़ गए। आरोप है कि उन्होंने गाड़ी के डेशबोर्ड में रखा पर्स निकाल लिया, जिसमें 22 हजार रुपये व कागजात थे।

 

आरोपी युवक जिसान खान का मोबाइल भी छीनने लगे, विरोध करने पर वे मारपीट करने लगे। इस बीच गाड़ी का परिचालक भी जाग गया। वहीं आरोपी बाइक लेकर फरार होने लगे तो उनको पकडऩे का प्रयास किया गया। ऐसे में उनकी बाइक सडक़ पर गिर गई और आरोपी मौके पर ही बाइक छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static