Firing in Ambala: अंबाला में बढ़ता जा रहा क्राइम का ग्राफ, अब बदमाशों ने दुकानदार पर की फायरिंग
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 09:16 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला जिले में आए दिन गोली चलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। शुक्रवार को रात को भी अंबाला में फायरिंग की घटना सामने आई। आरोप है कि नकाबपोश बदमाशों ने आकर टूर ट्रैवल का काम करने वाले नवनीत कालड़ा पर गोली चला दी। जिसमें गोली नवनीत के पैर पर जा लगी। जिसके बाद घायल नवनीत को आसपास के लोगों अंबाला शहर के सिविल अस्पताल ले गए। सूचना पर पुलिस ने नवनीत कालड़ा के बयान दर्ज किए हैं।
पुलिस ने मौके से 2 खोल किए बरामद
अंबाला सेक्टर-9 थाना के सब इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि लक्ष्मी नगर इलाके में नवनीत नाम का व्यक्ति टूर ट्रैवल का काम करता है। वह अपनी दुकान पर ही बैठा था। इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाश आए और नवनीत पर फायर कर दिया। फायर होने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने मिलकर घायल नवनीत को अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो खोल बरामद कर लिए हैं। वहीं अस्पताल पहुंचे घायल नवनीत के पैर से 3 घंटे बाद भी गोली नहीं निकली जा सकी थी। घायल के परिजनों ने आरोप लगाए कि तीन घंटे से बस इधर उधर घुमा रहे हैं लेकिन पैर से गोली नहीं निकाल रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)