Ambala Crime: विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, दहेज हत्या का आरोप, पति समेत सास-ससुर पर केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 04:31 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला कैंट में 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। विवाहिता के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

एक साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय कर्मजीत कौर जिसकी कैंट मोहड़ा गांव के रहने वाले मोहित से करीब एक साल पहले ही शादी हुई थी और आज घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली। परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया। मृतका कर्मजीत कौर की मां कांता ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 6 फरवरी 2024 को मोहड़ा निवासी मोहित के साथ हुई थी। उसकी बेटी कर्मजीत कौर ने MA तक पढ़ाई की हुई है और अमित दिल्ली में पीएचडी की पढ़ाई कर रहा है। उनका कहना है अमित के परिजन दहेज में कार देने को लेकर बार-बार ताने दे रहे थे। इसके बाद कल उनकी बेटी का गला घोट कर उनके दामाद, सास और ससुर ने हत्या कर दी।

परिजनों की शिकायत पर पति के खिलाफ केस दर्ज

इस मामले पर थाना पड़ाव प्रभारी धर्मवीर सैनी ने बताया कि मोहड़ा की एक विवाहिता की गला घोटकर हत्या करने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी भेज दिया है। उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत पर मृतका के पति, सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static