सैर के लिए निकले PWD विभाग के डिप्टी सुपरिडेंट से बदमाशों ने छीनी सोने की अंगूठी, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 11:08 AM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आज सुबह भी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से भाग गए। सैर पर निकले पीडब्ल्यूडी विभाग के डिप्टी सुपरिडेंट वासुदेव से बदमाशों ने सोने की अंगूठी छीन ली।
घटना का शिकार हुए वासुदेव ने बताया कि रोजाना की तरह वह आज भी सुबह 6 बजे सैर के लिए गए थे। उन्होंने बताया कि वह जैसे ही मातूराम कॉलोनी और मिनी बाईपास को जोड़ने वाली सड़क के पास पहुंचे को बाइक पर दो युवकों ने उनसे माचिस मांगी। उन्होंने युवकों से माचिस होने से इनकार कर दिया और युवक वापिस मुड़ गए। उन्होंने बताया कि कुछ दूर जाने के बाद वह वापिस आए और उन्हें पकड़ कर धमकी दी कि आपके पास जो कुछ है, निकाल दो नहीं तो छुरा घोप देंगे। इस बीच बदमाशों ने उनके हाथ में पहनी सोने की अंगूठी निकाल ली और वहां से भाग गए। घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)