बदमाशों ने बुजुर्ग महिला से छीने टॉपस, बिजली घर मे बिल भरने पहुंची थी पीड़ित

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 04:40 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश): फतेहाबाद में आज सुबह भट्टू रोड पर एक बुजुर्ग महिला से बाइक सवार 3 युवक कानों के आभूषण छीन कर फरार हो गए। बुजुर्ग महिला के अनुसार बिजली घर का पता पूछने के बहाने बाइक सवार युवक उसके पास रुके और एक युवक ने बातचीत करते हुए अचानक कानों से उसके टॉपस छीन लिए। इसके बाद तीनों बाइक सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला से पूरी घटना की जानकारी ली और उसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। 

पुलिस को एक मेडिकल हॉल पर सीसीटीवी फुटेज मिला जिसमें बुजुर्ग महिला को वह सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवारों की पहचान करने की कोशिश की। पुलिस के सामने बुजुर्ग महिला ने सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार तीनों आरोपी युवकों की पहचान की है। बुजुर्ग महिला सोना देवी ने बताया कि मैं मातूराम कॉलोनी की रहने वाली हूँ और आज सुबह बिजली का बिल भरने के लिए बिजली घर की तरफ जा रही थी। 

इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन युवक उसके पास रुके और बिजली घर का पता पूछने लगे। बिजली घर का पता पूछने के दौरान ही एक युवक ने उसके कानों से टोपस छीन लिए और इसके बाद तीनों बाइक सवार मौके से फरार हो गए। महिला ने बताया कि चले गए उसके टोपस आधे तोले वजन के थे। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे तीनों युवकों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं और बुजुर्ग महिला की शिकायत पर कार्रवाई शुरू करते हुए पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static