खाटूश्याम धाम में मिले लापता पार्षद संजय, इन 2 लोगों पर लगाए हैं गंभीर आरोप...पार्टी ले चुकी है ये एक्शन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 09:56 AM (IST)

झज्जर: झज्जर गत रविवार को सात पेज का सुसाइड नोट छोड़कर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए वार्ड 13 के पाषद संजय सिंह मुंडा हे डा सोमवार शाम को खाटू श्याम धाम में मिले। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम छोड़े गए सात पेज के सुसाइड नोट के पन्नों ने झज्जर जिले की सियासत को हिला दिया था जिसमें भाजपा के दो बड़े नेताओं पर आरोप लगाए गए थे।

साल्हावास थाना प्रभारी हरेश कुमार ने जिला पार्षद के खाटूश्याम धाम में मिलने की पुष्टि की है। सोमवार देर शाम तक उन्हें साल्हावास लाया गया और उन्हें पीजीआई रोहतक ले जाया गया जहां मंगलवार को पीजीआई रोहतक में मनोचिकित्सक और मेडिकल जांच के बाद उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया गया। जिला पार्षद संजय जांगड़ा सुसाइड नोट छोड़कर रविवार को लापता हो गए थे। उन्होंने नोट में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ और झज्जर के जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान विरधाना पर आरोप लगाते हुए नोट में लिखा था कि इन लोगों ने उनके वार्ड में काम नहीं होने दिए। अंत में सुसाइड कर जीवन लीला समाप्त करने की बात लिखी हुई थी।

इस मामले में भाजपा ने जिला पार्षद संजय जांगड़ा को सभी पदों से मुक्त करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री व प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुरेन्द्र पूनिया ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। इसमें लिखा है कि भाजपा, हरियाणा प्रदेश के संविधान व कार्यप्रणाली के विरुद्ध जाकर कार्य करने के कारण आपको पार्टी के सभी दायित्वों से मुक्त किया जाता है। संगठन के विरुद्ध कार्य करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर आपको पार्टी से निष्कासित किया जाता है। भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने कहा कि जांगड़ा को सभी पदों से मुक्त कर पार्टी से निष्कासित किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static