लापता जे.ई. का सुराग लगने का पुलिस ने किया दावा, हिरासत में लिए 2 आरोपी
punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2022 - 12:14 PM (IST)

करनाल : सोमवार को लापता हुए पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के जे.ई. के सुराग का पुलिस दावा कर रही है। इस मामले में पुलिस ने एक भाजपा नेता व उसके भाई को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस उसका खुलासा नहीं कर रही।
पुलिस का कहना है कि जे.ई. का सुराग तो लग चुका है लेकिन इस केस को सुलझाने के लिए पूरी जानकारी शेयर नहीं की जा सकती। इस मामले को लेकर गांव का एक डैलीगेशन एस.पी. गंगाराम पूनिया से मिला। जहां एस.पी. ने उन्हें आश्वासन दिया कि जे.ई. का सुराग लग चुका है। आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए। गांव वासियों का कहना है कि गांव के भाजपा नेता व उसके भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि दीपक भाजपा नेता के 1 करोड़ 10 लाख रुपए चंडीगढ़ से लेकर आ रहा था तभी वह सोमवार को गायब है कि सब कुछ जानते हुए भी पुलिस मामले की सही से छानबीन नहीं कर रही है। यदि भाजपा नेता से सख्ती से पूछताछ की जाए तो सारा मामला सुलझ सकता है। वहीं एस.पी. गंगाराम पूनिया ने बताया कि इस मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)