भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा लापता, पता लगने पर हमें जरूर बताएं...शहर में लगे पोस्टर, जानें क्या है मामला?

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 11:34 AM (IST)

डेस्कः मंगलवार रात को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा लापता व सांसद दीपेंद्र हुड्डा लापता होने के पोस्टर लगे हुए हैं। इन पोस्टर को सांपला नगर पालिका के पूर्व पार्षद शिव कुमार रंगीला हैं, जो 2 बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। पोस्टर में लिखा था कि सांपला में बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी भर गया है। अगर दोनों कहीं दिखाई दें तो सांपला की जनता को सूचित करें। आखिर में लिखा- "कोई तो हमारी मदद करो।"

पूर्व पार्षद शिव कुमार रंगीला ने बताया किपूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला-किलोई हलके से विधायक हैं और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा लोकसभा के सांसद हैं। उन्होंने कहा कि सांपला कस्बे में 300 से 400 घर डूबे हुए हैं, जिससे  लोगों को समस्याएं हो रही है। इसके बावजूद पिता-पुत्र लोगों का हालचाल जानने तक नहीं आए। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा आसपास के गांवों में जाकर फोटो उतरवाकर चले आए,  लेकिन अपने विधानसभा क्षेत्र में एक बार नहीं आए। इस समय में लोगों को विधायक व सांसद की जरूरत है। गौर रहे कि 6 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हलके का दौरा किया। उन्होंने पाकस्मा, भैसरूं, कसरेहटी, समचाना व सांपला क्षेत्र में पहुंचकर जलभराव का जायजा लिया था। साथ में अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए और गांववालों से उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने।

बता दें शिव कुमार रंगीला ने 2014 से 2019 तक सांपला नगर पालिका के पार्षद रहे हैं। 2019 में बेरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और 67 हजार वोट हासिल किए। 2024 में गोहाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और 1000 वोट हासिल किए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static