कांग्रेस को बड़ा झटका, राई से विधायक जय तीर्थ दहिया आज दे सकते है इस्तीफा
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 10:40 AM (IST)
सोनीपत (संजीव दिक्षित): विधानसभा चुनाव से पहले आज प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। खबर है कि राई से कांग्रेस विधायक जय तीर्थ दहिया आज दोपहर 12 बजे इस्तीफा दे सकते है। दहिया एक तीर से कई शिकार करने की तैयारी में है।
उन्होंने अशोक तंवर के सिर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि गाली देने के मामले में अभी तक नही हुई कार्रवाई। दहिया ने कहा कि मेरे इस्तीफे का पहला कारण है कि कांग्रेस हाईकमान हुड्डा को कमान नही सौंप रही वहीं तंवर प्रकरण पर साथी विधायको का उऩ्हें साथ नहीं मिला बस हुड्डा ने सीमा में रहकर उऩका समर्थन किया स