गुरुग्राम के एक होटल में मिले MP के विधायक, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया बंधक बनाने का आरोप(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 11:55 AM (IST)

गुरुग्राम(माेहित): मध्‍य प्रदेश की कमलनाथ (Kamal Nath) सरकार पर खतरा मंडराने लगा है। कुछ विधायकों के गुरुग्राम के एक होटल में होने की खबरों के बाद कमलनाथ सरकार पर एक बार फिर मुश्किलों में घिर गई है। बीजेपी पर कांग्रेस के 10-11 विधायकों को मानेसर स्थि‍त ITC मौर्या होटल में बंधक बनाने का आरोप लगा है।

इस बीच, सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इन सभी विधायकों को कर्नाटक (Karnataka) के एक रिजॉर्ट में भेजा जा सकता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के अनुसार, होटल में 10-11 विधायक थे, जिनमें 6 विधायक कांग्रेस कैंप में लौट आए हैं और बाकी के 4 विधायकों को बीजेपी ने बेंगलुरु भेज दिया है लेकिन वो भी जल्द ही लौट आएंगे।

 जो विधायक होटल पहुंचे थे, उनमें कांग्रेस के 4 विधायक थे। इसके अलावा बीएसपी और समाजवादी पार्टी के भी विधायक थे। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार सुरक्षित थी, है और रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static