5 स्टार होटल में मिली इंजीनियर की लाश

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 07:08 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-29 के 5 स्टार होटल क्राउन प्लाजा के एक कमरे के बाथरूम में आज एक इंजीनियर का शव मिला है। वह बेंगलुरु से गुड़गांव काम के सिलसिले में आया था और होटल में रुका हुआ था। उसके साथ दो अन्य विदेशी नागरिक भी करीब पांच दिन से रुके हुए थे। आज सुबह जब होटल स्टाफ कमरे में गया और गेट खटखटाया तो कमरे का गेट किसी ने नहीं खोला। फोन करने पर भी जब फोन नहीं उठा तो होटल मैनेजर ने मास्टर चाबी से कमरे का गेट खोला तो इंजीनियर बाथरूम में पड़ा  मिला। तुरंत ही डॉक्टर को बुलाया गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान मूल रूप से बेंगलुरु निवासी विजय के रूप में हुई है जो एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत था। वह काम के सिलसिले में गुड़गांव आया था। उसके दौरान जापानी नागरिक सहित एक अन्य विदेशी नागरिक भी रुके हुए थे। प्रारंभिक तौर की जांच में सामने आया कि यह होटल का रूम कंपनी ने ही बुक कराया था। और आज सुबह दोनों विदेशी नागरिक ब्रेकफास्ट करके ऑफिस चले गए थे जबकि विजय नहाने के लिए बाथरूम में गया था जिसके बाद उसका शव मिला है। पुलिस की मानें तो प्रारंभिक तौर पर विजय के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि उसका हार्ट फेल हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

 

वहीं, पुलिस ने मामले में होटल स्टाफ और विदेशी नागरिकों से पूछताछ करने के साथ ही होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है। फिलहाल मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। परिजनों के गुड़गांव पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता लगेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static