मनरेगा मजदूरों ने मजदूरी कम  मिलने का लगाया आरोप, BDPO कार्यालय पर जमकर काटा बवाल

punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 03:53 PM (IST)

इंद्री (मैनपाल कश्यप) : हलके के गांव शेखपुरा बांगर में मनरेगा मजदूरों ने मजदूरी कम मिलने व उनका शोषण करने के आरोप लगा कर पहले गांव में नारेबाजी की, उसके बाद बीडीपीओ कार्यालय पर पहुंचकर जमकर बवाल काटा। मजदूरों का सीधा आरोप है कि उन्हें काम के बदले कम मजदूरी दी गई है। वहीं मजदूरों के ऊपर लगाई गई मेट भी उनका शोषण कर रही है। मजदूरों का कहना है कि वह पिछले काफी दिनों से गांव शेखपुरा बांगर में जोहड़ में खुदाई काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मजदूरी लगभग 357 बताई गई थी, लेकिन उन्हें मात्र 117 रूपये ही दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो काम उनको दिया गया था उस काम को उन्होंने बखूबी निभाया है, लेकिन मनरेगा मेट परमजीत ने फर्जी मजदूरों को मस्टररोल में चढ़ा करके उनके पैसे भी हड़प लिए हैं और हमें भी मजदूरी के पैसे बहुत कम दिए गए हैं। 

इस मामले में जब मनरेगा मजदूर मेट से उन्होंने बात की तो उन्होंने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया तथा काम के दौरान भी मेट परमजीत का व्यवहार ठीक नहीं था। जिसकी वजह से सभी मजदूर परेशान थे। बीड़ीपीओ ऑफिस में पहुंचे मजदूरों ने मनरेगा के जेई के सामने भी अपनी बात रखी और जमकर बवाल काटा। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत वह उच्च अधिकारियों से करेंगे। 

मनरेगा मेट परमजीत का कहना है कि उन पर जो आरोप लगाए गए हैं वह बेबुनियाद हैं। जिस काम को मजदूरों को दिया गया था उन्होंने वह काम सही ढंग से नहीं किया। जिन्होंने जितना काम किया है उतनी ही मजदूरी उनकी मिली है। जिन मजदूरों ने वहां पर काम किया है उन सभी का रिकार्ड उनके पास है। यह मजदूर  बिना वजह इनको परेशान करने का काम कर रहे हैं। मनरेगा के जेई सतीश कुमार का कहना है कि जहां पर काम चलता है, वहां जाकर निरीक्षण करते हैं और जितना भी उन्होंने काम किया है उसी हिसाब से मस्टररोल बनाया गया है। जितनी भी मजदूरी बनती है उसका पैसा दे दिया गया है। यदि मेट के ऊपर आरोप लगा रहे हैं तो लिखित में शिकायत करने के बाद जांच की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Recommended News

Related News

static