लापरवाही : मोबाइल ने ली युवक की जान, ऐसे गलती कभी न करें

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 04:35 PM (IST)

फतेहबाद: गांव ढिंगसरा में कुई में मोबाइल गिरने पर युवक कुई (शौचालय का गड्ढा) में फोन निकालने के लिए कूद गया। जहरीली गैस चढ़ने से उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ढिंगसरा के पास गोदारा ईंट भट्ठा पर मजदूर काम करते हैं।

आज सुबह प्रशांत (18) पुत्र विनोद निवासी यूपी का मोबाइल कुई में गिर गया। इसके बाद उसने मौके पर जेसीबी वाले को बुलाकर कुई का ढक्कन हटवा दिया और मोबाइल निकालने के लिए कुई में कूद गया, लेकिन गैस चढऩे से वह बेहोश हो गया। उसके पिता ने भी बेटे को बचाने के लिए कुई में छलांग लगा दी, लेकिन उसे समय रहते निकाल लिया गया, लेकिन प्रशांत की जहरीली गैस चढऩे के कारण मौके पर ही मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static