कुरुक्षेत्र में बोले मोदी- गुरु तेग बहादुर ने नहीं छोड़ा धर्म और सत्य का रास्ता

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 12:05 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को कुरुक्षेत्र की पावन धरती पर 350वें शहीदी समागम और गीता महोत्सव में शिरकत करने हैलीकॉप्टर से पिहोवा रोड पर करीब 170 एकड़ में बनाए गए समागम स्थल पर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले भगवान श्रीकृष्ण के पवित्र शंख के सम्मान में नवनिर्मित पंचजन्य का उद्‌घाटन किया। उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी के अद्वितीय बलिदान और मानवता की रक्षा के लिए दिए गए सर्वोच्च त्याग को नमन करते हुए देशवासियों को भी उनकी शिक्षाओं पर चलने का संदेश दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने महाभारत अनुभव केंद्र का दौरा किया। मोदी ने 350वें शहीदी समागम में डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया।

मोदी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने धर्म और सत्य का रास्ता नहीं छोड़ा। गुरु तेग बहादुर ने सत्य न्याय और आस्था की रक्षा को अपना धर्म माना और इसके लिए अपना जीवन कुर्यान कर दिया। क्रूर औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर जी को कैद करने का हुक्म दिया था लेकिन गुरु साहिब ने स्वयं ही दिल्ली आने की घोषणा कर दी। मुगल शासकों ने उन्हें लालच भी दिया, धमकियां भी दीं लेकिन गुरु तेग बहादुर जी अपने धर्म और सिद्धांतों पर डटकर खड़े रहे। अंत में तपस्वी अवस्था में गुरु साहिब ने धर्म की रक्षा के लिए अपना शीश दे दिया। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यहीं वह बलिदान है जिसने हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी को अमर बना दिया।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हरियाणा गुरुओं और संतों की धरती है। मैं खुद को गर्व के साथ गुरु परंपराओं का एक छोटा सा हिस्सा मानता हूं। हमने देश-विदेश में गुरुओं के ऐतिहासिक तीर्थ स्थलों चाहे करतारपुर साहिब कॉरिडोर हो, हेमकुंट साहिब तक रोप-वे का निर्माण हो, सुल्तानपुर लोधी का भव्य विकास हो या फिर गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर बिहार में पटना साहिब और तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का रूप देना हो। ये सभी कार्य उसी श्रद्धा के प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 में ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर मंत्रोच्चारण के बीच महाआरती की।

'नया भारत आतंकवाद से न डरता है और न ही झुकता है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ऑप्रेशन सिंदूर का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने देखा कि नया भारत आतंकवाद से न डरता है और न ही उसके आगे झुकता है। हम शांति चाहते हैं, लेकिन अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करते हैं। ऑप्रेशन सिंदूर' इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। मोदी ने कहा कि कुरुक्षेत्र की पवित्र भूमि सिख परंपरा का महत्त्वपूर्ण केंद्र भारत शांति का पुजारी है, हम किसी से धैर नहीं रखते, लेकिन यदि कोई हमारी तरफ पुरी नजर डाले, हमारी संप्रभुता को चुनौती दे या हमारे लोगों पर हमला करे, तो हम मुंहतोड़ जवाब देना भली भांति जानते हैं।

हरियाणा में गुरुओं की शिक्षाओं को आगे बढ़ाया जा रहा : नायब सना नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में गुरुओं की शिक्षाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है। चाहे वर्ष 2021 में श्री गुरु नानक देव जी का 550वा प्रकाश पर्व या वर्ष 2017 में श्री गुरु गोबिद सिंह जी का 350वां प्रकाश पर्व या श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400 वां प्रकाश पर्व हो, इन्हें पूरे राज्य में पूरी धूमधाम से मनाया गया। राज्य सरकार ने रामुनानगर में बनने वाले मैडीकल कालेज को नाम हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी के नाम पर रखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में ने सिर्फ 1984 की चोट को समझा बल्कि उनके घाव भरने की सच्ची कोशिश भी शुरू को।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static