350वां शहीदी दिवस पर कुरुक्षेत्र पहुंचे PM मोदी, गुरु तेग बहादुर को श्रद्धासुमन किए अर्पित, नवाया शीश
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 05:24 PM (IST)
हरियाणा: हरियाणा सरकार आज ज्योतिसर, कुरुक्षेत्र में "हिंद की चादर" श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा और भावना के साथ मना रही है। इस मौके पर एक बड़ा समागम हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 350वें शहीदी दिवस के मौके पर हरियाणा पहुंचे। इस दौरान PM नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के पावन अवसर पर गुरु तेग बहादुर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शीश नवाया। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री और दूसरे गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि शहीदी समारोह शुरू होने से पहले आज सुबह हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिख रीति-रिवाजों और परंपराओं का पालन करते हुए पूरी विनम्रता, आदर और श्रद्धा के साथ साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप को उक्त स्थान पर स्थापित किया। इस मौके पर पंज प्यारों की अगुआई में जयकारों की गूंज के बीच श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप को कार्यक्रम स्थल पर लाया गया। इसके बाद गुरु मर्यादा के अनुसार अरदास की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने फूल बरसाए। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंज प्यारों को सर्पियो पहनाकर सम्मानित किया। फिर गुरु मर्यादा के अनुसार कार्यक्रम शुरू हुआ।
350 लड़कियों ने कीर्तन किया
गुरु जी के शहीदी कार्यक्रम के मौके पर स्टेज के एक तरफ 350 लड़कियों ने कीर्तन किया। प्रधानमंत्री मोदी और दूसरे नेता ज़मीन पर बैठे। कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए मुख्य पंडाल में कोई कुर्सियां नहीं रखी गईं। सभी लोग ज़मीन पर बैठे और गुरु ग्रंथ साहिब को स्टेज से करीब ढाई फीट ऊपर रखा गया। यह छठी बार है जब प्रधानमंत्री पवित्र शहर आए हैं।