मोहन लाल बड़ौली ने सोनीपत में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- 4 अगस्त को BJP कुरुक्षेत्र से करेगी चुनावी उद्घोष

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 07:47 PM (IST)

सोनीपत: हरियाणा में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले सत्ताधारी पार्टी बीजेपी एक्शन मोड में नजर आ रही है। इस सिलसिले में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने आज सोनीपत में प्रेस कांफ्रेंस की और चुनावी रणनीति पर बात करते हुए कहा, “4 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बीजेपी कुरुक्षेत्र के थानेश्वर से चुनावी उद्घोष करने जा रही है। वहीं से बीजेपी हर विधानसभा के तहत रैलियों की शुरुआत करेगी। इस रैली में हरियाणा बीजेपी के नेताओं समेत केंद्रीय मंत्री और पार्टी के शीर्ष नेता भी भाग लेंगे।“

सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां की जाएंगी आयोजित: बड़ौली

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने चुनावी रणनीति को लेकर आगे कहा, “केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं की मौजूदगी में इस चुनावी जनसभा की शुरुआत की जाएगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मनोहरलाल खट्टर सहित सभी बड़े नेता रैली में शामिल होंगे। आगामी चुनाव में हरियाणा में बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी। इसके लिए हम अपनी सरकार की योजनाओं की रूप-रेखा रखेंगे और अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।“ मोहन लाल बड़ौली ने आगे कहा कि पार्टी के सभी नेताओं और मंत्रियों द्वारा विधानसभा के तहत रैलियों का आयोजन होगा और सभी 90 की 90 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां आयोजित की जाएंगी। साथ ही सभी मंत्रियों और नेताओं के प्रवास का कार्यक्रम भी हर विधानसभा क्षेत्र में रखा गया है। पार्टी में चल रहे गुटबाजी के सवाल पर बड़ौली ने कहा कि कुछ मतभेद हैं, जिन्हें खत्म कर दिया जाएगा।

कांग्रेस ने संविधान को खत्म करने की अफवाह फैलाई: बड़ौली

ईडी द्वारा कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी पर सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों पर मोहन लाल बड़ौली ने कहा, “ईडी द्वारा छापेमारी करना उनका काम है, हमारा कोई भी हाथ इसमें नहीं है। कांग्रेस इस बात को साबित करें कि बीजेपी के कहने पर रेड हुई है। ईडी और सीबीआई दोनों स्वतंत्र जांच एजेंसी हैं और वो निष्पक्ष तरीके से अपना काम कर रही हैं। कांग्रेस को कोई काम नहीं आता। उनके नेताओं ने चुनाव में भी संविधान को खत्म करने की अफवाह को फैलाया था और लोगों को बरगलाने का काम किया था। कांग्रेस ने अपने शासनकाल में लोगों का काम नहीं करके अपना स्वार्थ पूरा किया, जिसके कारण कांग्रेस का ये हाल है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

हरियाणा में खेलों के मुद्दे पर मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि मनु भाकर, सरबजोत सिंह और अन्य खिलाड़ियों को मेरी तरफ से शुभकामनाएं है। हमारी सरकार ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का काम किया है। हमारी नीति के चलते मेडलों में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी जमकर जुबानी हमला किया और कहा कि जो हाल दिल्ली और पंजाब में है, उसे देखते हुए मैं जनता से अपील करूंगा कि वो ऐसे हालात हरियाणा में ना बनने दें। राई से चुनाव लडने के मुद्दे पर मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि यह पार्टी का पार्लियामेंट बोर्ड तय करेगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static