हरियाणा में इस बार देरी से दस्तक देगा मानसून, जानिए सूबे में कब बरसेंगे मेघ

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 11:21 AM (IST)

सोहना(सतीश राघव): दिल्ली एसीआर समेत पूरे प्रदेश भर में धूल के गुब्बारों से लोगों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद दिखाई नही दे रही हैं, क्योंकि सांस की बिमारी वाले मरीजों के लिए ये धूल काफी खतरनाक हैं । वहीं इस बार प्रदेश में मानसून अपने निर्धारित समय से लेट आएगा, मौसम के जानकारों की माने तो  मानसून अपने निर्धारित समय से लेट हैं जो 15 जुलाई के बाद हरियाणा में दस्तक देगा।
PunjabKesari
मौसम जानकार एंव हेड हरियाणा डिज़ास्टर मैनजमेंट अधिकारी का कहना है कि इस बार मानसून के लेट होने के साथ बारिश के आसार भी नार्मल होंगे। ऐसे में अब इंताजार हैं तो प्री मानसून का ताकि बढ़ते जा रहे इस पोल्यूशन और डस्ट से लोगों को राहत मिल सके।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static