पुलिस कैद से फरार हुआ अपराधी, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 08:56 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): तिहाड़ जेल से कैदी को वापस लेकर आ रहे पुलिसकर्मियों को चकमा देकर एक कैदी फरार हो गया। घटना राजीव चौक पर दिन दहाड़े हुई। घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को देते हुए पुलिसकर्मियों ने उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कोई सुराग पुलिस को हाथ नहीं लगा। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। वहीं, मामले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही देखते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, आठ जनवरी को ईएसआई दीपक चंद, सिपाही जसबीर और एसपीओ अनूप की एक टीम जिला जेल भोंडसी में बंद कैदी हासम निवासी राजस्थान को पुलिस वैन में दिल्ली के तिहाड़ जेल ट्रांसफर करने के लिए लेकर गए थे। जब पुलिस टीम हासम को लेकर तिहाड़ जेल पहुंची, तो वहां कुछ तकनीकी कारणों और कागजी औपचारिकताओं का हवाला देते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन ने कैदी को लेने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम उसे वापस सरकारी वैन में बैठाकर जिला जेल भौंडसी के लिए रवाना हो गई।

 

शाम के समय जब पुलिस वैन राजीव चौक के पास पहुंची, तो आरोपी हासम ने भागने की योजना बना ली थी। जैसे ही वैन की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई, हासम ने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को जोरदार धक्का दिया और वैन का दरवाजा खोलकर भीड़भाड़ वाले इलाके में कूद गया। जब तक पुलिसकर्मी खुद को संभाल पाते और उसका पीछा करते, शातिर आरोपी अंधेरे और ट्रैफिक का फायदा उठाकर रफूचक्कर हो गया।

 

घटना के तुरंत बाद ईएसआई दीपक चंद ने कंट्रोल रूम और सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन आरोपी का सुराग नहीं लग सका। पुलिस अब राजीव चौक और एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी के भागने की दिशा का पता लगाया जा सके। सदर थाना पुलिस ने ईएसआई दीपक चंद की तहरीर पर आरोपी हासम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 262 (लोक सेवक द्वारा पकड़े जाने पर प्रतिरोध या बाधा डालना और हिरासत से भागना) के तहत मामला दर्ज किया गया।  

 

पुलिसकर्मियों की लापरवाही के कारण हिरासत से कैदी के भागने मामले में पुलिस ने विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। जांच के दौरान सामने आई लापरवाही के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं। आरोपी मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है और नूंह में भी उसके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static