लूट के बाद युवक की ईंट मारकर हत्या, 3 को पुलिस ने ऐसे किया काबू
punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 09:50 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): युवक से मोबाइल लूटने के बाद उसकी ईंट- पत्थर मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। तीन युवकों द्वारा वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब मोबाइल लूटकर भाग रहे आरोपियों का युवक ने पीछा किया। गंभीर रूप से घायल करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। मृतक की पहचान बीरबल के रूप में हुई थी। मामले की सूचना मिलते ही नाथुपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान मूल रूप से बहार के रहने वाले नरेश कुमार (उम्र-24 वर्ष), राजू कुमार झा (उम्र-28 वर्ष) निवासी गांव मीरजापुर, जिला सारसा (बिहार) व विपिन कुमार (उम्र-23 वर्ष) निवासी गांव जलेघर, जिला दरभंगा (बिहार) के रूप में हुई है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान सामने आया कि 13 जनवरी की रात को ये गांव नाथूपुर मंडी में स्थित शराब ठेके के पास खड़े थे। उसी दौरान मृतक बीरबल भी वहां मौजूद था। इसी दौरान ये उक्त मृतक का मोबाईल फोन छीनकर भागने लगे, तभी उक्त मृतक ने इनका पीछा किया तो इन्होंने उस पर ईंट व पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में घायल अवस्था में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया कि आरोपी नरेश कुमार के विरुद्ध पहले भी चोरी करने के 2 केस गुड़गांव में तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत 1 केस असम राज्य में दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें कि 15 जनवरी को नाथुपुर चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में सेक्टर-10 सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां जब तक पुलिस पहुंची तो पता लगा कि उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। पुलिस जब रोहतक पीजीआई पहुंची तो उसकी हालत गंभीर थी जिसके कारण बयान दर्ज हुए। वहीं, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यहां मृतक के परिजन मिले जिन्होंने बताया कि मृतक जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल के रहने वाले बीरबल ओरान थे और हाउस कीपिंग का काम करता था। मृतक की बहन ने पुलिस को बताया कि बीरबल गली में घायल अवस्था में पड़ा मिला था जिसे वह इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए थे जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच करते हुए उक्त तीनों आरोपियों को काबू कर लिया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।