30 एकड़ से ज़्यादा गेहूं की फसल जलकर नष्ट, रिप्पर से अचानक उठी चिंगारी से लगी आग

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 10:40 AM (IST)

करनाल: गांव उपलाना के खेतों में 30 एकड़ से ज़्यादा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। पास के खेत में तूड़ी बना रहे रिप्पर से अचानक उठी चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई।गौशाला के सेवादार, असंध पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। तेज हवा होने के कारण जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक 30 एकड़ से ज़्यादा खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई।

गौशाला के प्रधान ने बताया कि पास के खेतों में किसान ने गेहूं की कटाई के बाद तूड़ी बनवाने का काम शुरू किया हुआ था। तूड़ी बना रहे रिप्पर से अचानक स्पार्किंग हुई जिससे खेत में आग लग गई। रिप्पर का चालक अपने वाहन को साथ लगते पास के खेत में ले गया जिससे वाहन को जलने से बचाया गया। वहीं दूसरी तरफ खड़ी गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से जोत कर आग को आगे बढ़ने से रोका।

ग्रामीणों के हाथ में पेड़ों की टहनी थी जिससे आग को एक तरफ से काबू पाया गया। वही समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर आग को आगे बढ़ने से रोका हर तरफ के सहयोग के कारण आग पर काबू पाया गया। इससे गौशाला को गायों के लिए आटे के लिए गेहूं और तूड़ी का काफी नुकसान हो गया। कुल मिलाकर 30 एकड़ से ज़्यादा फसल जलने से 2000000 रुपए का नुकसान हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static