14 साइबर ठगों ने किया 36 करोड़ की 10 हजार से ज्यादा वारदातों का खुलासा

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 03:44 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): गुड़गांव पुलिस द्वारा हाल ही में पकड़े गए 14 साइबर ठगों से पूछताछ के दौरान 10 हजार से ज्यादा वारदातों का खुलासा किया है। आरोपियों ने 36 करोड़ से अधिक की ठगी की है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 22 लाख 32 हजार रुपए, 12 मोबाइल व 6 सिम कार्ड बरामद किए हैं। 

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दिवान ने बताया कि हाल ही में 14 साइबर ठगों को काबू किया गया था। आरोपी रिजवान अहमद, जमाल अख्तर व शिवम कश्यप को सब इंस्पेक्टर ओमकार की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था जबकि अमोल भीमराव जगताप को पीएसआई चेतन की टीम ने काबू किया था। वहीं, आशुतोष उर्फ रोहित, मोहित, महावीर जाट, जयंत सैनी, लोकेश सैनी, मनीष चौहान, रविंद्र उर्फ रवि चौधरी, संजय चौहान व सुरेंद्र उर्फ सचिन को हेड कांस्टेबल मनीष ने काबू किया था। उधर, पंकज बंसल को पीएसआई जगदीप ने गिरफ्तार किया था।

 

 इन सभी आरोपियों से पूछताछ और इनके द्वारा ठगी में प्रयोग किए जा रहे नंबरों की जांच के दौरान 10 हजार से ज्यादा वारदातों को अंजाम देना पाया गया।  प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फेडेक्स के नाम पर फ्रॉड करते थे। यह अधिकारी बनकर लोगों को डरा धमकाकर उनसे रुपए ट्रांसफर कराते थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static