गुलेल से तोड़ते थे गाड़ियों का शीशा, फिर करते थे सामान चोरी, 3 गिरफ्तार, दो दर्जन वारदातों का हुआ खुलासा
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 07:36 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों की रेकी करने के बाद गुलेल से उनका शीशा तोड़कर सामान चोरी करने वाले ठक-ठक गैंग के तीन आरोपियों को गुड़गांव पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान दिल्ली के रहने वाले सूर्या स्वामी, रोमित उर्फ जोनी तथा करण के रूप में हुई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आरोपियों को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया था जिन्हें पूछताछ के बाद आज जेल भेज दिया है। प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि आरोपियों ने दो दर्जन वारदातों को अंजाम दिया है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देने से पहले सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों की रेकी की जाती थी और गाड़ियों के शीशे दूर खड़े होकर गुलेल के जरिए तोड़े जाते थे। इसके बाद उसमें से वह सामान लेकर फरार हो जाते थे। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी सूर्या स्वामी पर चोरी के दो केस दिल्ली में भी दर्ज हैं। आरोपियों ने पूछताछ मेंं बताया कि वह ठक-ठक गैंग से संबंधित हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक स्कूटी, गुलेल, गुलेल की लोहे की गोलियां, 1 लैपटॉप, चार्जर, 6 क्रेडिट व डेबिट कार्ड बरामद किए हैं।
आपको बता दें कि 30 अप्रैल को एक व्यक्ति ने डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि 29 अप्रैल की रात को किसी ने उसकी गाड़ी का शीशा तोड़कर लैपटॉप, पर्स व अन्य सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच के दौरान उक्त आरोपियों को काबू कर लिया है।