मोरनी में मिला जिंदा बम, इलाके में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2016 - 06:38 PM (IST)

मोरनी (उमंग श्योराण): पंचकूला के मोरनी इलाके में एक जिन्दा bomb मिलने से दहशत का माहौल बन गया है। सूचना मिलते ही चंडीमंदिर सेक्टर 23 थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सेना को भी इसकी सूचना दी गई। यह बम मोरनी के पास बेरवाला गांव के जंगल में पड़ा मिला। यह इलाका मोरनी के रिहायशी इलाके से करीब 500 मीटर दूरी पर है और इस बम को अासमान से गिरा हुअा बताया जा रहा है। यह Bomb कहां से और कैसे आया इसकी जांच में अर्मी, पुलिस, एयर फाॅर्स व TBRL जुटी हुई है।


इस बम के ऊपर अंग्रेजी में 'शाइन बिल्डर' लिखा हुअा है। Bomb की करीब 6 फुट लंबाई करीब 1 फुट से ज्यादा डायामीटर और इसका वजन करीब 5 क्विंटल है। पुलिस और सेना के बाद बम स्क्वाड टीम भी मौके पर पहुंची। इसके अलावा एयरफोर्स से विंग कमांडर एल.के स्वामी की अगुवाई में एयरफोर्स की टीम जांच करने पहुंची।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static