मां-बेटी ने निगला जहरीला पदार्थ, मौत आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 12:33 PM (IST)

यमुनानगर (सतीश): थाना शहर यमुनानगर की चौधरी कालोनी में मां-बेटी ने गेहूं में रखने वाली गोलियां निगलकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों को भी घटना का तब पता चला जब परिवारजन मां-बेटी को अस्पताल लेकर जा रहे थे। अस्पताल में ले जाने के कुछ ही देर बाद मां बेटी ने दम तोड़ दिया। अस्पताल की ओर से रामपुरा चौकी में सूचना दी गई जिसके बाद इंचार्ज भूपेंद्र सिंह राणा टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने मां-बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई, वहीं आत्महत्या के कारण अभी सामने नहीं आए हैं।

चौधरी कालोनी मेें रहने वाले दीपक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी संगीता, बेटी नंदू और बेटे रोबिन के साथ कालोनी में रहते हैं। बीती रात उनके घर मेहमान आए हुए थे। हंसी खुशी सभी ने रात का खाना खाया और सो गए। सुबह वे थोड़ी देरी से उठे। रिश्तेदार उनसे थोड़ा पहले उठ चुके थे। उन्होंने देखा कि संगीता और उनकी बेटी उल्टियां कर रहे हैं। वहां पर एक अलग तरह की दुर्गंध भी आ रही थी। वह तुरंत दोनों को निजी अस्पताल ले गए। थोड़ी ही देर में दोनों ने दम तोड़ दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Related News

static