मां ने लगाई गुहार- मेरे बेटे के भविष्य का सवाल है सर, प्लीज मेरी मदद करो! (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Sep 12, 2021 - 04:57 PM (IST)

रेवाड़ी (मोहित): एक मां अपने बेटे के परीक्षा सेंटर में एंट्री दिलाने के लिए पहले एसडीएम और बाद में मीडिया के सामने गिड़गिड़ाती देखी गई। राजस्थान के खेतड़ी से पहुंचे परीक्षार्थी मोहित की मां ने बताया कि उसके पति का ऑपरेशन हुआ है, जिसे वह अपने साथ लेकर आई है। उसकी गाड़ी कुछ दूरी पर ही खड़ी है, लेकिन परीक्षा केंद्र तक पहुंचते-पहुंचते जाम की वजह से वे लेट हो गए। लेकिन अधिकारी भी नियमों में बंधे हुए थे और आखिर में बेटे के भविष्य की दुहाई देने वाली मां को निराश ही वापस लौटना पड़ा।

बता दें कि हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आज एचसीएस परीक्षा के सफल संचालन का आयोजन किया जा रहा है। डीसी यशेन्द्र सिंह द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान हरियाणा कमीशन आयोग द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। परीक्षाओं का शांतिपूर्ण सफल आयोजन कराया जाएगा। परीक्षा केंद्र अधीक्षकों, डयूटी मजिस्ट्रेट, पेपर डिस्ट्रीब्यूशन, जैमर, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी व बायोमैट्रिक ऐजेंसियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों का डीसी यशेंद्र सिंह व एसपी अभिषेक जोरवाल ने दौरा कर जायजा लिया।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Related News

static