मोटर चोर गिरोह सक्रिय, पिछले 15 दिन में चुराई 6 मोटरें
punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 12:10 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले के उरलाना कलां गांव में मोटर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। चोर खेतों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। चोर पिछले 15 दिन में छह मोटर चुरा चुके है।
बताया जा रहा है कि चोरों ने 29 तारीख को भी किसानों के खेतों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मोटर चोर गिरोह से किसान परेशान हो गए है। उन्होंने कहा कि सारा सीजन मोटर खरीदने में ही निकल गया। किसानों को चिंता सता रही है कि ऐसे कैसे घर चलेगा। किसानों ने बताया कि शिकायत देने के बावजूद भी पुलिस आज तक एक भी चोर नहीं पकड़ पाई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)