पर्वतारोही नरेंद्र ने लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में करवाया नाम दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2020 - 10:03 AM (IST)

रेवाड़ी : गांव नेहरूगढ़ निवासी एवरैस्ट विजेता नरेंद्र सिंह यादव ने अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज करवाकर देश का नाम विश्व पटल पर अंकित किया है। बृहस्पतिवार को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड के मुख्यालय गुरुग्राम में अधिकारियों ने नरेंद्र को यह अवार्ड प्रदान किया। नरेंद्र को यह अवार्ड साऊथ अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो को सबसे जल्दी चढऩे व सबसे जल्दी नीचे उतरने का रिकॉर्ड स्थापित करने पर दिया गया है।

नरेंद्र फिलहाल स्टार एक्स यूनिवर्सिटी बिनौला गुरुग्राम का एम.ए. योगा प्रथम वर्ष का छात्र है। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. अशोक दिवाकर ने उसे सम्मानित किया। गौरतलब है कि नरेन्द्र ने अब तक 5 महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटियों को फतेह किया है, जिसमें माऊंट एवरेस्ट भी शामिल है। आर्मी जवान कृष्णचंद के पुत्र नरेंद्र का सपना दुनिया के सभी 7 महाद्वीपों पर फतेह कर वल्र्ड रिकार्ड बुक में अपनी छाप छोडऩे का है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static