गुड़गांव में मजदूर की संदिग्ध मौत के बाद हुआ बवाल, मजदूरों ने ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने करवाया मामला शांत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 03:05 PM (IST)

गुड़गांव (पवन कुमार सेठी) : गुड़गांव के डीएलएफ फेज 3 एरिया के लेबर कैंप में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी, लेकिन साथी मजदूरों ने इसका विरोध किया। साथी मजदूरों ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए। 

मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण ही इस मजदूर की जान गई है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस शव को कब्जे में लेकर पिकअप गाड़ी के जरिए पोस्टमार्टम हाउस भेज रही थी तो मजदूरों ने इसका विरोध किया बल्कि शव को गाड़ी से नीचे उतार कर गाड़ी को भी पलट दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित एसीपी स्टार के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे मजदूरों को शांत कराया। मामले में एसीपी विकास कौशिक ने जब मजदूरों को सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तो वह शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी की मानें तो मजदूर बिल्डर की तरफ से किसी भी व्यक्ति के मौके पर न पहुंचने से नाराज थे। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक मूल रूप से सहरसा बिहार का रहने वाला 40 वर्षीय दानी यादव नाथूपुर की पहाड़ी में रहता था और आलू वालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था। वह पिछले कई दिनों से बीमार थे। रोजाना की तरह कल रात को भी वह खाना खाकर अपनी झुग्गी में सो गए थे। सुबह उनका शव झुग्गी में पड़ा हुआ मिला। शव को ले जाने के लिए किसी ने पिकअप गाड़ी को भेज दिया और पुलिस के मौके पर ना आने के कारण अन्य मजदूर भड़क गए और उन्होंने बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। 

वहीं थाना प्रभारी की मानें तो मृतक के शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि उसकी मृत्यु या तो किसी बीमारी से हुई है या उसका हार्ट फेल हुआ है। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आएगी, जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static