यमुनानगर में चलती SCORPIO कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे कार सवार लोग

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2023 - 09:49 AM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर के बुढ़िया गुरुद्वारा के पास चलती स्कॉर्पियो में अचानक आग गई। कार में तीन लोग सवार थे। जैसे ही गाड़ी में आग लगी तो कार सवार को कुछ भी समझ में नहीं आया। उन्होंने अचानक से कार में ब्रेक लगाई और आग बुझाने में जुट गए लेकिन कार में लगी आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि वह घबरा गए। आज को बुझाने के लिए जैसे ही उन्होंने कार को साइड में लगाया तो वह पलटने से भी बच गई। जब वह कार में लगी आग को बुझाने में नाकाम रहे तो उन्होंने तुरंत डायल 112 को इसकी सूचना दी। 

PunjabKesari

पुलिस ने जानकारी दमकल विभाग के कर्मचारियों को दी तो दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल भाग के कर्मचारियों ने तुरंत आग को बुझा दिया। डायल 112 पर तैनात सुनील कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली कि गुरुद्वारे के पास एक स्कॉर्पियो में आग लगी है। हमने तुरंत मौके पर पहुंचकर इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। उन्होंने बताया कि कार तो जलकर राख हो गई है, लेकिन इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

स्कॉर्पियो कार मालिक ने बताया कि हम कुछ देर पहले बुढ़िया चौक के पास कार को ठीक करा कर कुछ ही दूर चले थे कि कार से अचानक धुआं उठने लगा। तब तक वह कुछ समझ पाते तब तक कार में पूरी तरह से आग लग चुकी थी। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static