सांसद दुष्यंत ने लोकसभा में उठाया मुद्दा- हरियाणा में 52 हजार से ज्यादा शिक्षक पद खाली (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 06:33 PM (IST)

दिल्ली(ब्यूरो): लोकसभा में हिसार से इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला "नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार द्वितीय संशोधन बिल" पर अपना मत प्रस्तुत किया। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने अधिकतम प्रदेशों में यह कानून लागू न होने की बात कही। उन्होने कहा कि 5वीं और 8 वीं कक्षा की परीक्षा को कैसे करना है यह भी साफ़ करें।

इनेलो सांसद ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पर्याप्त मात्र में अध्यापक नहीं होने पर बड़े पैमाने पर पूरे देश में परीक्षा होने से बच्चे पिछड़ेंगे, सरकारी स्कूल से ड्राप आउट दर बढ़ेगी, सांसद ने हिसार के काबरेल गांव में दसवीं की परीक्षा में तमाम बच्चियां अध्यापक न होने से फ़ैल हुईं हैं।

सांसद ने कहा कि अतिथि अध्यापक और शिक्षामित्र अध्यापक पर सुप्रीम कोर्ट की तलवार लटक रही है, अध्यापकों की नियुक्ति पर सरकार साफ़ करे। अतिथि अध्यापकों को स्थायी करने के लिए क्या कदम उठाएंगे भी साफ़ करें, 52947 पद अध्यापकों के हरियाणा में खाली पड़े हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static