जालंधर में भाजपा उम्मीदवार की होगी जीत, नशे में रहते हैं भगवंत मानः सुनीता दुग्गल
punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 03:00 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : सांसद सुनीता दुग्गल रविवार को सिरसा के रेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत कर रही थी। इस मौके पर सांसद सुनीता दुग्गल ने अपना जन्मदिन भी कार्यकर्ताओं के साथ मनाया। सांसद सुनीता दुग्गल ने पत्रकारों से बाचीत के दौरान जालंधर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार इक़बाल अटवाल की जीत का दावा किया है।
उन्होंने कहा कि कई दिनों तक मैंने जालंधर में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया है और चुनाव भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में दिखाई दे रहा है। सांसद दुग्गल ने इस मौके पर पंजाब के सीएम भगवंत मान पर भी निशाना साधा। उन्होंने सीएम भगवंत मान को नशेड़ी करार देते हुए कहा कि खुद सीएम भगवंत मान नशे में रहते हैं। नशे का असर पंजाब के साथ लगते सिरसा में भी देखने को मिल रहा है। पंजाब में कानून व्यवस्था चरमरा गई है।
पंजाब सरकार ने नहीं किए वादे पूरे
सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया है। महिलाओं को 1 हजार महीना देने का वादा भी पंजाब सरकार ने पूरा नहीं किया है। पंजाब में नशा खूब फ़ैल रहा है जिसे रोकने में पंजाब सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। सांसद दुग्गल ने कहा कि पंजाब की जनता ने अकाली दल, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को परखा है। लेकिन किसी भी पार्टी ने जनता के लिए कोई काम नहीं किया है। इस बार जालंधर की जनता भाजपा के उम्मीदवार को अपना समर्थन देकर जीत दिलवाए।
OPS लागू करने पर करेंगे विचारः सुनीता दुग्गल
ओल्ड पेंशन स्कीम के सवाल पर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि ओपीएस को लागू करने की बात कहना और उसके बाद उस पर सही तरीके से अमल करना अलग अलग बात है। ओपीएस को लागू करने से देश की अर्थव्यवस्था पर कितना बोझ पड़ेगा यह देखना होगा। ओपीएस को लागू करने पर विचार करेंगे। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा इन दिनों भाजपा सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा जब मलिक सत्ता में थे तब वो क्यों नहीं बोलते थे। खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली बातें सत्यपाल मलिक करते हैं। वहीं सांसद दुग्गल ने दिल्ली के जंतर मंतर में पहलवानों के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया है। कानून अपना काम करेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)