वकीलों के वाहनों को खड़ा करने के लिए मल्टी-स्टोरी पार्किंग बनाई जाएं: शक्ति सिंह
punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 01:22 PM (IST)

करनाल: जिला बॉर एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी शक्ति सिंह ने हरियाणा सरकार एवं जिला प्रशासन से स्थानिय न्यायिक परिसर के अंदर व बाहर मल्टी-स्टोरी पार्किंग पार्किंग बनाने की मांग की है। शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार ने न्यायिक परिसर के अंदर वकीलों के वाहन खड़े करने के लिए एक कारों व एक दोपहिया वाहनों की पार्किंग बनाई हुई हैं तथा लॉयर्स चैम्बर कॉम्प्लेक्स के बाहर भी वाहन खड़ा करने के लिए तीन पार्किंग स्थल बनाए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इन सभी पार्किंग स्थलों को व्यवस्थित तरीके से नहीं बनाया गया है और इनमें जगह भी बहुत कम है। इन पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों की संख्या बहुत अधिक है जिस वजह से वकीलों को पार्किंग में अपने वाहन खड़ा करते समय बहुत परेशानियों का सामना करना पडता है। शक्ति सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार एवं जिला प्रशासन को माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला करनाल बॉर एसोसिएशन से सलाह-मशविरा कर शीघ्रातिशीघ्र वकीलों के लिए व्यवस्थित तरीके से मल्टी स्टोरी पार्किंग स्थलों का निर्माण करना चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)