नगरपालिका पार्षद पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे लगाने का बनाया दबाव, दी जान से मारने की धमकी

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 12:52 PM (IST)

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत(Sonipat) में कुंडली नगरपालिका के वार्ड-पांच के पार्षद को कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गयी तथा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का दबाव बनाया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पार्षद निरंजन ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया(Social media) मंच ‘टेलीग्राम' (telegram) पर उन्हें कॉल की गई और दूसरी तरफ से एक युवक उन्हें अपशब्द कहने लगा और बार-बार कॉल कर जान से मारने की धमकी दी। 



पार्षद ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ अभद्र धार्मिक टिप्पणी (vulgar religious remarks) की गई। उन्होंने अपनी शिकायत में दावा किया है कि इसी बीच उनके नंबर को ‘डॉट' नाम के एक ग्रुप में जोड़ा गया और उसमें उन पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का दबाव बनाया गया। पुलिस ने बताया कि धमकाने वाले व्यक्ति ने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(kashmir) से बोल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  



निरंजन का आरोप है कि कॉल करने वाले ने कहा कि वह पाकिस्तान ने अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) (POK)से बोल रहा है। साथ ही उन्हें कहा कि लोकेशन (Location)डाल दूं क्या। उन्होंने बताया कि आरोपी हरियाणवी भाषा में बोल रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static