शराब ठेके में सो रहे सेल्समैन की हत्या, सिर पर तेजधार हथियार से वार के निशान
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 03:37 PM (IST)

जींद : जींद जिले के किनाना गांव के पास शराब ठेके में सो रहे सेल्समैन की हत्या करने का मामला सामने आया है। हमलावर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे थे। सेल्समैन का शव खून से लथपथ हालत में ठेके के पास पड़ा मिला है। उसके सिर पर तेजधार हथियार से वार के निशान है। पुलिस ने शव को जींद के सिविल अस्पताल में रखवा कर परिजनों को इसकी जानकारी दी है। परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बताया जा रहा है कि गांव के शराब ठेके पर उत्तर प्रदेश निवासी राजेश सेल्समैन था। मंगलवार की रात को कुछ लोग ठेके पर आए और शराब की डिमांड करने लगे। राजेश ने शराब ठेका बंद होने की बात कही। उसके बाद अज्ञात लोग दरवाजे को पीटने लगे तो सेल्समैन राजेश ने डायल 112 कर पुलिस को बुलाया। पुलिस के आने की सूचना पर हमलावर वहां से फरार हो गए। डायल 112 की टीम कुछ देर वहां पर रुकी और उसके बाद चली गई। सेल्समैन राजेश भी शराब ठेके को अंदर से लॉक कर सो गया। सुबह लोगों ने सेल्समैन राजेश की लाश ठेके के बाहर पड़ी देखी। राजेश के सिर पर तेजधार हथियार से वार के निशान थे। ठेके का दरवाजा भी टूटा हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)