13 साल से फरार चल रहा हत्यारोपी काबू, साथियों के साथ मिलकर की थी व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 02:49 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत सीआईए टू को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीआईए टू ने करीब 13 साल हत्या कर फरार चल रहे आरोपी को धर दबोचा है। हालांकि इस पूरे मामले में संदीप के चार अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था ।
जानकारी के मुताबिक आरोपी संदीप निवासी गांव भटगांव का रहने वाला है और उसके साथियों ने 2009 में राजलू गढ़ी के रहने वाले सुरेश नाम शख्स की आपसी रंजिश में गोलियों से भूनकर हत्या कर डाली और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस पूरे मामले की तफ्तीश करते हुए संदीप के चार साथियों को तो गिरफ्तार कर दिया था लेकिन वह करीब 13 साल से अपना नाम बदलकर सोनीपत में ही रह रहा था और हरियाणा पुलिस ने इस पर 25 हज़ार का ईनाम भी रखा था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)