मूसेवाला हत्याकांड: सिरसा पुलिस अलर्ट, 2900 लोगों की बनाई सूची, जिनके हैं क्रिमिनल रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2022 - 12:39 PM (IST)

सिरसा (सतनाम) : पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड मामले में सिरसा जिले से तार जुड़ने के बाद अब सिरसा पुलिस अलर्ट हो गई है। सिरसा के एसपी डॉ अर्पित जैन का कहना है कि पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों की सूची बनानी शुरू कर दी है। खासकर गैंग्स और गैंगस्टर से जुड़े युवाओं पर पुलिस की खास नजर है। 

डॉ अर्पित जैन ने कहा कि सिरसा पुलिस ने जिले के 2900 लोगों की सूची बनाई है जिनका क्रिमिनल रिकॉर्ड है। इनकी भूमिका लूट, डकैती, चोरी जैसे कई आपराधिक गतिविधियों में रही है। अब इन पर पुलिस की नजर है। पुलिस की साइबर सेल व सीआईए स्टाफ की टीम इन लोगों पर नजरें बनाए हुए है। 

अर्पित जैन ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों के सोशल मीडिया एकाउंट्स खासकर वाट्सएप की समय पर चेकिंग करते रहे। कहीं वो किसी गैंग्स के साथ लिंक तो नहीं। कोई गलत गतिविधियों में उनकी भागीदारी तो नहीं है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static