N.S.G. में कन्सट्रक्शन का ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी, 4 आरोपी काबू

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 08:40 AM (IST)

गुडग़ांव : गुरुग्राम के मानेसर में पुलिस ने एन.एस.जी. (नैशनल सिक्योरिटी गार्ड) में रोड कन्सट्रक्शन व सोलर बिजली लगवाने इत्यादि का बड़ा टैन्डर दिलवाने के नाम पर करीब सवा सौ करोड़ रुपए की ठगी करने का खुलासा किया है। साथ ही मामले में मुख्य आरोपी एक डिप्टी कमांडैन्ट सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 13 करोड़ 81 लाख 26 हजार रुपयों की नगदी और 6 लग्जरी गाडिय़ां जिसमें हरियर, रेन्जरोवर, जीप कम्पास, बी.एम.डब्ल्यू, सफारी व वोल्वो भी बरामद की है। बीते 8 जनवरी को पुलिस उपायुक्त मानेसर, गुरुग्राम की ई-मेल पर एक लिखित शिकायत मोनेश इसरानी द्वारा भेजी गई। इस शिकायत में शिकायतकर्ता मोनेश इसरानी ने बतलाया कि प्रवीन यादव, दिनेश मोहन, कमल सिंह द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसको एन.एस.जी. मानेसर में हाऊसिंग कन्सट्रक्शन का टैन्डर दिलाने के नाम पर 64.49 करोड़ रुपयों की ठगी की है।

इसके अतिरिक्त देवीन्द्र यादव, डायरैक्टर वाई.एफ .सी. प्रोजैक्ट प्रा.लि. एंड डी.के.वाई. पोजैक्ट प्रा.लि., विशाली जैन डायरैक्टर रिषब, एंड इंड्रस्ट्रीज प्रा.लि., एम. प्रो. प्रा.लि. सैक्टर-15, किरणपाल यादव पुत्र फकीर चन्द यादव निवासी गुरा$फाड़ा, जिला रेवाड़ी, संचालन, मंगला स्पन पाईप इण्डस्ट्रीज, श्रीश्याम इण्डस्टीज व टनय से लगभग 125 करोड़ रुपए की ठगी करने के सम्बन्ध में दी गई। इस मामले में अलग-अलग 4 शिकायतें मिली जिसपर थाना मानेसर, गुरुग्राम में कानून की सम्बन्धित धाराओं के तहत कुल 4 मुकद्दमे अंकित किए गए। इस मामले में के.के. राव पुलिस आयुक्त गुरुग्राम के निर्देशानुसार प्रीतपाल सांगवान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध, गुरुग्राम की देखरेख में एक एस.आई.टी. का गठन किया गया। गठित की गई गुरुग्राम पुलिस की आई.आई.टी. पुलिस टीम ने उपरोक्त मामलों में तत्परता से कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड आरोपी सहित कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस टीम ने प्रवीण यादव पुत्र कमल यादव निवासी खुरमपुर खेडा, जिला गुरुग्राम, हाल निवासी वाटिका सिटी, गुरुग्राम। ममता यादव पत्नी प्रवीण यादव निवासी खुरमपुर खेड़ा, जिला गुरुग्राम, हाल निवासी वाटिका सिटी, गुरुग्राम। रितुराज यादव (बहन) प्रवीण यादव एवं पत्नी नवीन खातोदिया निवासी एन.एस.जी. कैंपस मानेसर गुरुग्राम कार्यरत एक्सिस बैंक सैक्टर-83 शाखा प्रबंधक। दिनेश निवासी गांव सोरखी, जिला हिसार। उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से 13 करोड़ 1 लाख 26 हजार रुपए तथा 6 लग्जरी गाडिय़ां जिसमें हरियर, रेन्जरोवर, जीप कम्पास, बी.एम.डब्ल्यू, सफारी व वोल्वो बरामद की गई है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static