1.90 करोड़ की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना पंकज सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2026 - 04:59 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा जी.आर.पी. की पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत के नेतृत्व में राजकीय रेलवे पुलिस अम्बाला ने बिहार एस.टी.एफ. के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए 1.90 करोड़ रुपए की बड़ी ठगी के मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने बिहार के समस्तीपुर जिले से गिरोह के मुख्य सरगना पंकज कुमार लाल सहित उसके 2 सहयोगियों कौशल और रजनीश को महज 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस अनुसार 17 जनवरी को गोबिंदगढ़ (पंजाब) निवासी नरेश जोशी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि आरोपियों ने पैसे दोगुना करने तथा लोन पर भारी मुनाफा दिलवाने का झांसा देकर उनसे 1.90 करोड़ रुपए की ठगी की है। पुलिस अधीक्षक रेलवेज, हरियाणा द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई विशेष टीमों का गठन किया गया। आरोपी कौशल व रजनीश लोगों को ठगी के जाल में फंसाते थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके अजनौल स्थित निवास से भारी मात्रा में अवैध सम्पत्ति बरामद की गई जिसमें 6,02,000 नकद, लगभग 15-16 लाख गहने, 2 लैपटॉप, 2 हार्ड डिस्क, 8 टच माबाइल फान, 10 कीपैड फोन तथा एक लग्जरी इनोवा कार शामिल है।

प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि मुख्य आरोपी पंकज कुमार ने ठगी की रकम से दलसिंह सराय के अजनौल क्षेत्र में लगभग 1 करोड़ की लागत से एक आलीशान मकान का निर्माण शुरू करवाया था। आरोपी 'रेल नीर' पानी की आपूर्ति तथा बिहार के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में रिक्शा एजेंसी के संचालन से भी जुड़ा पाया गया है। फिलहाल आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। जांच में ठगी से जुड़े अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता के संकेत मिले हैं। पुलिस का दावा है कि इस संगठित अपराध में शामिल अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static