मौत के मुंह से निकाले गए डेढ़ साल के नदीम को हुआ निमोनिया (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 10:22 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): हिसार के बालसमद बोरबेल से से बाहर निकाले गए डेढ़ वर्षीय नदीम को अग्रोहा मेडीकल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। देर रात को तबीयत बिगडऩे पर उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सूत्रों के अनुसार बच्चे की दिल की धड़कन कमजोर है और उसे निमोनिया हो  गया है, हालांकि अभी वेंटीलेटर पर ही पर रखा गया है।  

सीएमओ का कहना है कि नदीम की तबियत में सुधार है। उन्होंने कहा कि ऐसे हालत में किसी बच्चे को लाया जाता है तो 24 से 48 घंटे क्रिटीकल पोजीशन करती है। उन्होंने बताया कि बच्चे में जल्दी सुधार आए इसलिए हिसार के एडवांस चिकित्सा सैंटर में अस्पताल में रखा गया है। कल रात से उसकी हालत काफी बेहतर है।

पूरे 48 घंटे बाद मासूम नदीम को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाला (VIDEO)

उल्लेखनीय है कि बच्चा नदीम खान 20 मार्च शाम को खुल्ले बोरबेल में गिर गया था। जिला प्रशासन सेना सहित अन्य टीमों ने 60 फीट लंबी और 35 फीट लंबी सुरंग खोद कर उसे बाहर निकाल लिया था। बाद में उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static