नैना चौटाला ने शगुन योजना की राशि एक लाख करने की रखी मांग, शून्यकाल का समय बढ़ाने को लेकर कांग्रेस ने किया हंगामा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 03:08 PM (IST)

चण्डीगढ़ः हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र का मंगलवार को तीसरा और अंतिम दिन है। सदन की शुरुआत प्रश्नकाल से हुई जिसमें सदन के सदस्यों ने सरकार से कई सवाल पूछे। वहीं सदन में विपक्षी दलों ने शून्य के शुरू होते समय बढ़ाने की मांग की। जिस पर स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने भोजन अवकास कैंसिल कर दिया और कहा अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार सभी लोग लंच की व्यवस्था करें। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी को बोलने का मौका दिया जाएगा।

इससे पूर्व जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने सदन में विभिन्न मांगें सरकार के सामने रखी। जिसमें उन्होंने ने कहा कि गरीब परिवार की लड़की को शगुन 51000 सरकार देती है। उसकी राशि को बढ़कर एक लाख की जाए। इसके सात ही दादरी के संस्कृति मॉडल स्कूल में जल भराव के मुद्दे को भी नैना ने सदन के पलट पर रखा। वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही अम्बेडकर आवास मकान नवीनकरण योजना की भी उन्होंने राशि को बढ़ाने की मांग की है।

विधायक नैना के पश्चात बीजेपी विधायक निर्मल रानी ने सदन के पटल अपने क्षेत्र से संबंधित व अन्य हरियाणा से संबधित विभिन्न मांगे रखी। सर्व प्रथम निर्मल रानी ने अपने क्षेत्र से एक टोल को हटाने की मांग की। इसके साथ प्रदेश में लाखों फैमली आईडी की त्रुटियों से जूझ रहें हैं। इसको लेकर उन्होंने जल्द से जल्द त्रुटियों को ठीक करने की मांग की। इसके अलाव भाजपा विधायक ने कॉलोनियों के नियमितिकरण करने व रिहायशी सेक्टर बनाने की मांग की। अंत में उन्होंने कहा कि गवर्नमेंट कॉलेज की बिल्डिंग को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की है।

                 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static