CM खट्टर की नसीहत, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं पढ़ी जाएगी नमाज(Video)

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 01:15 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने नसीहत देते हुए सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने से मना किया है। मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आजकल खुले में नमाज ज्‍यादा पढ़ी जा रही है।राज्‍य में कानून व्‍यवस्‍था लागू कराना उनका काम है। ऐसे में  हरियाणा में सार्वजनिक जगहों पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी सिर्फ मस्जिद या ईदगाह में ही नमाज पढ़ी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि नमाज पढ़ने के लिए स्थान की कमी हो तो लोगों को निजी स्थानों पर पढ़नी चाहिए। 

उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम के सेक्‍टर 53 में मुसलमानों के खुले में नमाज पढ़ने का कुछ युवकों ने विरोध किया था। यहां तक कि नमाज पढ़ रहे लोगों को धमकाकर भगा दिया थ्‍ाा। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static