पुलिस द्वारा बनाई गई दलालों की सूची में आया वकीलों का नाम, वर्क सस्पेंड कर किया प्रदर्शन
punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 11:56 PM (IST)

पानीपत(सचिन): जिले में पुलिस विभाग द्वारा बनाई गई सूची में दो वकीलों का नाम आने पर वह वर्क सस्पेंड कर प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। वकीलों ने आरोप लगाया कि सबसे ज्यादा रिश्वतखोरी पुलिस विभाग में होती है। अधिकारियों ने जिस प्रकार दलालों की सूची निकाली है, उसी प्रकार अपने विभाग की सूची तैयार कराए। उन्होंने कहा कि जानबूझकर वकीलों की छवि को धूमिल करने का काम किया जा रहा है।
बता दें कि पानीपत पुलिस ने चौकी थानों में सक्रिय 63 दलालों की सूची तैयार की है। सूची में वकील, होमगार्ड, SPO, पूर्व सरपंच तक शामिल हैं। दलालों की लिस्ट का वायरल हो गया। जिसमें दो वकीलों का नाम भी शामिल है,जिसे लेकर वकीलों में रोष है। सूची में नाम आने वाले वकील इरफान का कहना है कि पुलिस ने दलालों की सूची में दो लोगों को नाम गलत तरीके से प्रकाशित किया है। जबकि दलाल दलाली ही करते हैं। वहीं इस मामले को एसपी का कहना है कि यह सब पुलिस के नाम पर शिकायतकर्ता से पैसे लेते हैं, जिससे पुलिस की छवि धूमिल होती है। इन दलालों को थाने चौकी में नहीं घुसने दिया जाए। सूची वायरल होते ही शहर में हड़कंप मचा हुआ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)