हरियाणा में फिर हो सकता है नेशनल हाईवे जाम, इन मांगों को लेकर किसानों की महापंचायत आज
punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 10:50 AM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और किसानों के बीच हुई बातचीत में समाधान न निकलने पर आज फिर किसानों ने आसौदा गांव में महापंचायत बुलाई है। आज फिर किसान नेशनल हाईवे और रेल रोकने का बड़ा फैसला ले सकते हैं।
गौर रहे कि एसवाईएल का पानी हरियाणा को देने की मांग समेत 25 मांगों को लेकर किसान लंबे समय से धरना दे रहे हैं, लेकिन फिर भी इसका कोई हल नहीं निकल रहै।