नीट यूजी 2020 की नोटिफिकेशन जारी, 31 दिसम्बर तक भरे जाएंगे आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 12:15 PM (IST)

फरीदाबाद (सुधीर राघव) : एम्स और जिपमेर समेत देश के समस्त मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा नीट यूजी 2020 के आवेदन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नीट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन 31 दिसम्बर तक भरे जा सकेंगे। 

जबकि आवेदन शुल्क 1 जनवरी तक जमा कराया जा सकेगा। एनटीए भारत के 155 शहरों के परीक्षा केन्द्रों में पेन और पेपर आधारित मोड (ऑफ लाइन मोड) में 3 मई को नीट का आयोजन करेगी। एम्स और जिपमेर समेत देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में वर्ष 2020 से यूजी एमबीबीएस कोर्स में नीट के माध्यम से एडमिशन होंगे। नीट का परिणाम 4 जून को घोषित किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क में हुई वृद्घि
फरीदाबाद ईएसआई मेडिकल कॉलेज के डिप्टी डीन एके पाण्डेय की माने तो आवेदन फीस में इस वर्ष वृद्धि की गई है। नजरल एवं ओबीसी कैटेगिरी के लिए आवेदन शुल्क 1500, जनरल ईडब्ल्यूएस, ओबीसी एनसीएल के लिए 1400, एसटी, एससी, पीडब्ल्यूडी एवं ट्रांसजेंडर कैटेगिरी के लिए शुल्क 800 रुपए है। फीस का भुगतान के्रडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई एवं नेट बैकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static